फिल्म इंडस्ट्री मे कई ऐसी अभिनेत्रियां है, जो गलत टिप्पड़ी और शोषण का शिकार हो चुकी है, और अब तक कई अभिनेत्रियां अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा कर चुकी है। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे मे बताएंगे, जो एक प्रोड्यूसर की वजह से वेश्यावृत्ति की शिकार हो गई थी, और एड्स की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हुई थी।

Third party image reference
इस अभिनेत्री का नाम निशा नूर है, जो 1980 के दशक मे तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है, और अपने करियर मे इन्होने कई मलयालम और तमिल फिल्मों मे काम किया है। फिल्मों मे अपने दमदार अभिनय से निशा नूर काफी फेमस हो गई थी, और फिल्म इंडस्ट्री का हर बड़ा सुपरस्टार इनके साथ काम करना चाहता था।

Third party image reference
अपनी अदाओं से फिल्म इंडस्ट्री मे मशहूर हो चुकी इस एक्ट्रेस का अंत काफी दर्दनाक था। जब इनका करियर बुलंदियों पर था, तभी अचानक ये इंडस्ट्री से गायब हो गई। कई सालो बाद इन्हे एक दरगाह के बाहर पाया गया। जहां इनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी। निशा की हालत ऐसी थी कि उसके शरीर पर कीड़े और चींटियां रेंग रही थी।

Third party image reference
उन्हे एक एनजीओ और कुछ चाहने वाले लोगो की तरफ से इन्हे चेन्नई के एक हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया। जहा जांच के दौरान पता चला की उन्हे एड्स है। साल 2007 मे इनकी दर्दनाक जिंदगी का अंत हुआ। कहा जाता है, की उन्होने एक फिल्म प्रोड्यूसर मे अपनी इस हालत का जिम्मेदार बताया था। एक अनजान प्रोड्यूसर की वजह से वो प्रोस्टीटूशन (वेश्यावृत्ति) का शिकार हो गई थी।
Mention Source=Jansatta.com
This article is non-journalistic content copyrighted by the We-Media author and do not reflect the views of UC News